राजू श्रीवास्तव और पत्नी शिखा की लव स्टोरी|

राजू श्रीवास्तव ने पत्नी को पहेली बार अपनी भाई की शादी में देखा था।

राजू श्रीवास्तव शिखा को पहेली नजर में ही दिल दे बेठे।

राजू श्रीवास्तव शिखा का पता लगा में जुट गए।

राजू ने शिखा को देखा तबसे फैसला कर लिया था की शादी करुंगा तो इसी लड़की से ही करुंगा।

राजू ने शिखा जहां रहती थी वहा आना जाना शुरू कर दिया।

 शिखा को चिट्ठियां लिखा करते थे लेकिन अपनी भावनाएं नहीं बयां कर पाते थे। बाद में, उन्होंने शिखा के घर शादी का प्रस्ताव भेजा

राजू ने बारह साल तक किया था शिखा का इंतजार।

राजू श्रीवास्तव ने 1993 में शिखा से शादी कर ली।

राजू और शिखा की प्रेम कहानी।